जहानाबाद, अगस्त 18 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रांग रूम का मासिक बाह्य निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के जवान उपस्थित पाए गए। सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण भी किया गया तथा निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह भी सुनिश्चित किया गया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था विशेष निगरानी में रहेगी तथा इसका समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगा। किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संब...