गोपालगंज, जून 17 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच चल रही है। इस क्रम में मंगलवार को ईवीएम स्टेट नोडल अधिकारी धीरज कुमार ने शहर स्थित वेयरहाउस में पहुंचकर एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी चरणों का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया। एफएलसी स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, वेबकास्टिंग की व्यवस्था, आगंतुक पहचान पत्र और आगंतुक पंजी की जांच की। एफएलसी हॉल में मौजूद विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया और उनके फीडबैक को गंभीरता से सुना। साथ ही ईसीआईएल के तकनीकी अभियंताओं द्वारा की जा रही ईवीएम और ...