गोपालगंज, जून 13 -- - सिर्फ सरपंच और पंच का चुनाव कराने के लिए मतपत्र और मतपेटिका का होगा उपयोग - जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए आवश्यकतानुसार ईवीएम और मतपेटिका हैं उपलब्ध गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में रिक्त 104 पदों पर पंचायत उपचुनाव होने हैं। इसमें मुखिया, बीडीसी और वार्ड सदस्य के चुनाव को लेकर ईवीएम से मतदान होगा। जबकि, सिर्फ सरपंच और पंच का चुनाव कराने के लिए मतपत्र और मतपेटिका का उपयोग होगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए आवश्यकतानुसार ईवीएम और मतपेटिका उपलब्ध हैं। आयोजन ने निर्देश दिया है कि रिक्त पदों के अनुसार मतपेटिका का आकलन कर भौतिक सत्यापन कराते हुए संचालित करा लें। उल्लेखनीय है कि जिले में मुखिया के तीन , पंचायत समिति सदस्य के चार, ग्राम पंचायत सदस्...