जहानाबाद, अगस्त 25 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियों को विभिन्न स्तरों पर पुख्ता किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशन में जिलेभर में निरंतर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से काको, जहानाबाद सदर एवं मखदुमपुर प्रखंड के कई पंचायतों में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और मशीनों के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक मशीनों का प्रयोग कर उसकी प्रक्रिया को समझा तथा आश्वासन दिया कि वे आगामी ब...