कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी नोडल और वरीय पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। संदेश साफ था कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त होगा, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का सख्त आदेश दिया। इसके लिए जिला स्तर पर 23 विशेष कोषांग गठित किए गए हैं, जिनमें कार्मिक प्रबंधन, ईवीएम/वीवीपैट, कानून-व्यवस्था, वाहन, मीडिया एवं सोशल मीडिया, व्यय अनुश्रवण और स्वीप जैसे अहम कोषांग शामिल हैं। बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि ईवीएम, कार्मिक, पोस्टल बैलेट और वाहन प्रबंधन चुनावी प्रक्रिया की रीढ़...