भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ईवीएम के भौतिक प्रदर्शन और डिजिटल रूप से चलाने के लिए दूसरे चरण का काम सोमवार से शुरू होगा। पहले चरण में 15 जुलाई से सभी अनुमंडल कार्यालय में ईडीसी की शुरुआत हुई। द्वितीय चरण में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक मोबाइल डेमांस्ट्रेशन वैन के माध्यम से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करते हुए 18 अगस्त से ईवीएम या वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। इसको लेकर बिहपुर विस क्षेत्र के नारायणपुर में 18 अगस्त से 23 अगस्त तक, बिहपुर में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक और खरीक में 31 अगस्त से 7 नवंबर तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा। गोपालपुर विस क्षेत्र में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक रंगरा चौक में, 27 अगस्त से 31 अगस्त तक गोपालपुर में, 1 सितंबर ...