छपरा, नवम्बर 13 -- पूरी पारदर्शिता व व्यवस्थित तरीके से होगी मतगणना जिला व पुलिस प्रशासन की सारण की सोशल मीडिया पर नजर अफवाहों से सावधान रहने का जिला पदाधिकारी ने किया अनुरोध फोटो 23 बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का गुरुवार को जायजा लेते डीएम अमन समीर, साथ में सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष छपरा , नगर प्रतिनिधि। मतदाताओं के जनादेश व आधीआबादी की प्रचंड वोंिटंग के बाद इंतजार की घड़ी खत्म हो कर अब फैसले की बारी आ गयी है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे के बाद से रुझान आने शुरू होते ही ईवीएम से प्रत्याशियों की किस्मत खुलनी शुरू हो जायेगी। उनके सिर ताज चढेगा और फिर एक नई सरकार के आगाज का मार्ग प्रशस्त होगा। सारण में पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से मतगणना होगी। मतगणना शुक्रवार को बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से होगी। इसके लिए मतगणना केंद्र...