गया, मई 21 -- आमस मिडिल स्कूल में ईवीएम के जरिए बाल संसद का चुनाव कराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मोबाइल ईवीएम एप के जरिए मंत्री पद के चुनाव के लिए वेटिंग की। यहां के शिक्षकों ने छात्र वोटरों के लिए वोटिंग सभी व्यवस्थाएं की गई थी। पंचायत, विस, लोस व अन्य चुनावों की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गोपनीय वोटिंग करने, मतदान करने के बाद अंगुली पर स्याही की निशान, पोल वन, टू और थ्री मतदान कर्मी समेत पूरी तैयारी दिखी। हालांकि इन सब का किरदार स्कूली छात्रों ने ही निभाया। यह सबकुछ देख वोट डालनेवाले छात्र छात्राएं बेहद उत्सुक दिखे। प्रधानाध्यापक सकलदीप राम ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के साथ वोटिंग कराने का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकार बनाने और मतदान के तरीके समझाना था। ताकि आनेवाले दिनों में इन्हें मतदान के तरीके और लोकत...