बक्सर, नवम्बर 4 -- बोले एसडीएम हैंडलिंग तथा सीलिंग प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन किया जाए वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा दी गई फोटो संख्या- 18, कैप्सन- मंगलवार को मतदानकर्मियों के योगदान का मूल्यांकन करते एसडीओ राकेश कुमार। बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग से सभी नियम व मापदंड का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। इसके किसी तरह की कोताही नहीं की जाए। उक्त बातें चुरामनपुर स्थित डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टी को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम अविनाश कुमार ने कहीं। इस दौरान उन्होंने मतदान दिवस से पूर्व की सभी तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें माइक्रो प्लान, लॉजिस्टिक सपोर्ट, रूट चार्ट एवं पोलिंग पार्टी मूवमेंट प्लान की समीक्षा की। ताकि मतदान के समय किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना ...