समस्तीपुर, अगस्त 31 -- रोसड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने 139 रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र (सु) एवं 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम अनुमंडल कार्यालय तथा डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे, जहां नामांकन प्रक्रिया के लिए बनाए जा रहे नाम निर्देशन कक्ष की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 139 रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह एसडीओ संदीप कुमार और 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की आरओ सह डीसीएलआर कंचन कुमारी झा से चुनावी तैयारियों से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुचिता और शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसक...