बिजनौर, अप्रैल 25 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार दोपहर एक बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम संरक्षित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम जसजीत कौर ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सील्ड तालों सहित ईवीएम सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा झंडापुर स्थित वीवी पेट वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सुरक्षा आदि समेत कई बिंदुओं पर विशेष दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई और सुरक्षा के इंतजाम देख कर संतोष व्यक्त किया। बिजली न आने की मिली शिकायत सुरक्षा कार...