बक्सर, जुलाई 29 -- बक्सर। जिले के दोनों अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की गई है। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के क्रम में मतदाताओं के बीच ईवीएम व वीवीपैट को लेकर जागरूकता का प्रसार के लिए इसे स्थापित किया गया है। यहां बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त केंद्रों में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट की प्रक्रियागत जानकारी दी जाती है। साथ ही मॉक वोट डालकर इनकी सहायता से मतदान का हैंड्स ऑन कराया जाता है। वहीं ईवीएम संबंधित भ्रांतियों का समाधान किया जा रहा है। मतदान के ट्रायल से मतदाताओं में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विश्वास बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...