बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- ईवीएम व सुरक्षित मशीनों की सूची दी गयी उम्मीदवारों को हरदेव भवन में प्रेक्षक के सामने दी गयी सारी जानकारी ईवीएम को आवंटित किया जाता है बूथवार खराब मशीनों को बदलने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कुछ ईवीएम रहते हैं सुरक्षित फोटो : हरदेव भवन : हरदेव भवन में शुक्रवार को द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सभी सातों विधान सभा पर होने वाले चुनाव को लेकर निवार्चन आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। हरदेव भवन में शुक्रवार को द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान ईवीएम व सुरक्षित मशीनों की सूची प्रतियोगी उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों को दी गयी। यह सारी प्रक्रिया प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्...