अररिया, अक्टूबर 14 -- अररिया, संवाददाजा सोमवार को एनआईसी समाहरणालय में विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार ने प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी ) में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवी पैट को विधानसभावार (46-नरपतगंज, 47-रानीगंज (अ०जा०), 48-फारबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकीहाट एवं 51-सिकटी) की। बताया गया कि प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल इवीएम मनेजमेंट सिस्टम इएमएस 2.0 के माध्यम से संपन्न होता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के मेन्यअल आन इलेक्ट्रानिक मशीन में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। अररिया जिला में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 ...