गोपालगंज, मई 2 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीएम सह डीईओ प्रशांत कुमार सीएच ने शहर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी ईओ डॉ. प्रकाश राय, एसटीओ शशिकांत आर्य व एसईओ सुशांत कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन्होंने वेयरहाउस के अंदर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। सब कुछ संतोषजनक पाया गया। डीएम ने विस चुनाव 2025 को लेकर आगामी 4 जून से शुरू होनेवाली ईवीएम की एफएलसी को लेकर सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधि वहां मौजूद रहे। डीएम ने वेयरहाउस के कार्यरत सीसीटीवी डिस्प्ले के साथ -साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी का भी अवलोकन किया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश...