बक्सर, अक्टूबर 9 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर। निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण व जन-जागरूकता के उद्देश्य से आज यानी 10 अक्टूबर को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को बक्सर स्थित ईवीएम वेयरहाउस से निकाला जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचन कर्मियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन भी कराया जाएगा। ताकि संबंधित लोग मतदान प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें और संपूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में डीएम की ओर से सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पत्र जारी कर उक्त प्रक्रिया में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...