मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले में होने वाले मतदान सोमवार को सभी मतदान दलों, सेक्टर पदाधिकारियों , अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं व प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी ने स्ट्रॉंग रूम खोल कर ईवीएम व वीवीपैट का वितरण किया । डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि वितरण कार्य जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर से किया गया है।मतदान दलों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा जिन वाहनों के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट का परिवहन किया जा रहा है। उनके वाहनों में लगाये गये जीपीएस उपकरण या ईएलआई मोबाईल ऐप के माध्यम से उनके मूवमेन्ट ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है। मतदान के बाद ईवीएम में से मतदान में उपयोग किये गये मशीनों को जिले के पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रुम में रखा जायेगा। साथ ही जो मशीनें खराब पायी जाएगी उन्हें अलग चिन्हित कर वे...