सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शनिवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने वेयरहाउस में रखी गई ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव और अभिलेखों की गहन समीक्षा की। डीसी ने वेयरहाउस की सीलिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन उपकरण, विद्युत आपूर्ति तथा चौबीसों घंटे तैनात सुरक्षा बल की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।निरीक्षण के क्रम में ईवीएम से संबंधित रजिस्टरों, लॉगबुक तथा मासिक निरीक्षण प्रतिवेदन की भी जांच की गई। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...