फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इसके साथ में वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा भी देखी। आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी साथ रहे। आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयर हाउस एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपैट का निरीक्षण विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होने ताला खुलवाकर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के साथ में अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा, कांग्रेस के प्रतिनिधि रामशंकर राजौरिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस...