सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- शिवहर, हिप्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को डीएम प्रतिभा रानी ने शिवहर जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जिला उप निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया कि भवन निर्माण विभाग के शिवहर कार्य प्रमंडल द्वारा कराई जा रहे इवीएम वेयरहाउस के नवीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। ताकि इवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को किसी प्रकार की सुविधा न हो सके। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुनाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश के अलावा विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि यथा जदयू के कमलेश पाण्डेय, बहुजन समाजवादी पार्टी के देवेंद्र राम, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के कल्याण पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के विनय कुमार उपस्थित थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...