कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज ने गुरुवार को ईवीएम वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा, रख-रखाव और संरक्षा से जुड़े सभी प्रावधानों की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को वेयरहाउस परिसर की नियमित सफाई, अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने और सुरक्षा बल की सतत उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...