साहिबगंज, मई 10 -- ईवीएम वेयरहाउस का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण साहिबगंज। अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का शुक्रवार को मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (एश्ट) और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। फोटो 110, ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करते अपर समाहर्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...