भदोही, अप्रैल 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम का सोमवार को मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेश कुमार किए। सीसीटीवी कैमरे में विगत दिवसों की रिकार्डिंग को जांच करते हुए तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ किए। ड्यूटी में किसी स्तर से लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दिए। इस दौरान ईवीएम के रख-रखाव एवं गेट पर सील लाकर का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात गार्डों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किए। सीसीटीवी कैमरा में विगत दिवसों की रिकार्डिंग की चेकिंग फायर सेफ्टी उपकरण की वैलीडिटी की तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किए। सुरक्षा कर्मियों के उपस्थिति पंजिका को चेक करते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी जिम्मेदारी से सुरक्षा करने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में क...