कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मोबाइल प्रदर्शन वैन तैनात की गई है। इन वैनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा, ताकि वे मतदान दिवस पर बिना किसी झिझक के आत्मविश्वास के साथ अपना मताधिकार प्रयोग कर सकें। निर्वाचन की घोषणा के बाद ईवीएम का किसी भी प्रकार का भौतिक प्रदर्शन मतदान केंद्रों पर संभव नहीं है, इसलिए यह वैन ही प्रमुख जागरूकता माध्यम बनेगी। प्रथम बार वोट करने वाले होंगे लाभान्वित इस पहल का खास उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक हैं, जिन्हें मतदान प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी कम होती है। मोबाइल वैन के जरिए उन्हें पहले से ही मॉक वोट डालने और वीवीपैट स्लिप देखने का प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा। लाइव डेमो और सवाल-जवा...