आगरा, नवम्बर 27 -- जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम प्रणय सिंह ने कलेक्टेट परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, सीसीटीवी और अग्निशामक उपकरणों को और वहां कि साफ-सफाई और बिजली संचालन की व्यवस्थाओं को देखा। वेयर हाउस में साफ-सफाई व बिजली संचालन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उसके उपरांत डीएम ने राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय डीएम को पॉलीटेक्निक में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था उचित नहीं मिलीं। उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित को दिए निर्देश। इस दौरान पॉलीटेक्निक के प्राधानाचार्य, अध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...