जामताड़ा, दिसम्बर 13 -- ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का डीसी ने किया त्रैमासिक निरीक्षण जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण की मौजूदगी में दोनों विधानसभा के ईवीएम कक्ष को खोला गया एवं निरीक्षणोपरांत पुनः सील किया गया। वहीं वेयर हाउस निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता, परिसर की साफ सफाई आदि बिंदुओं पर जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रि- मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है। साथ हीं जांच प्रति...