हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस । जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम के दरवाजों की सील राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोली गईं तथा वेयरहाउस में सुरक्षित भंडारित मशीनों का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस कक्ष एवं दीवारों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता भी परखी। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस में भंडारित सभी ईवीएम एवं वीवीपैट पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहां 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात रहते हैं। निरीक्षणोपरांत भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा बसंत अग्रवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जैपाल सिंह, सुनील वर्...