बक्सर, जुलाई 4 -- बक्सर। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार शुक्रवार को डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह व एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से उक्त वेयरहाउस का जायजा लिया। वेयर हाउस में लगा हुआ सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता की जांच की गई। साथ ही वेयर हाउस में साफ-सफाई व बिजली संचालन के लिए उप निर्वाचन अधिकारी मनिरूल शेख को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...