औरैया, नवम्बर 28 -- औरैया, संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, निगरानी और भंडारण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित समय के अनुसार नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का संचालन भी देखा और निर्देश दिया कि इसे 24 घंटे चालू रखा जाए, जिससे आने-जाने वालों की गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहे। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई ...