लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी चुनाव को लेकर लखीसराय में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। एडीएम सुधांशु शेखर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निरीक्षण किया। इस दौरान मुंगेर, वैशाली और खगड़िया जिलों से आई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का मिलान एवं उनके बक्सों की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया। सीपीएम नेता दीपक कुमार वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कुछ बक्सों के ताले खुले होने पर आपत्ति जताई और इस पर सवाल उठाए। इस पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी मशीनें राजनीतिक दलों की मौजूदगी में खोली जाती रही हैं तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाती है। प्रशासन न...