सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अब ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को अत्यंत कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर प्रशासन ने खास ध्यान दिया है। स्थानीय अधिकारी और मतदाता भी सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिख रहे हैं। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर और बेलसंड में मंगलवार 11 नवंबर को कड़ी व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। कुल 2758 मतदान केंद्रों के अलावा शिवहर जिले के 152 केंद्रों पर भी मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने बताया कि मतदान के तुरंत बाद सभी ईवीएम-वीवीपैट को उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी क...