दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर समाहरणालय सभागार में दरभंगा शहरी एवं हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट (वोटर वेरीफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) के संबंध में मास्टर ट्रेनरों ने शनिवार को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवीपैट की संरचना, संचालन प्रक्रिया, संभावित तकनीकी समस्याएं एवं उनके समाधान, सीलिंग एवं सुरक्षित परिवहन के मानक प्रक्रिया सहित मतदान केंद्र पर इन उपकरणों की वास्तविक उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी ...