पटना, नवम्बर 18 -- बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। मंगलवार को फेसबुक पोस्ट कर सीईओ ने कहा कि जगदानंद सिंह के आरोप कि प्रत्येक ईवीएम में 25,000 प्री-लोडेड वोट थे, तकनीकी रूप से असंभव और प्रक्रियात्मक रूप से गलत है। यह आरोप राजद के अपने चुनाव और मतदान एजेंटों के हस्ताक्षरित वैधानिक रिकॉर्ड से भी विरोधाभासी है। सीईओ कार्यालय ने कहा कि जगदानंद सिंह ने कोई विश्वसनीय सबूत पेश नहीं किया। इसके विपरीत राजद एजेंटों ने एक भी आपत्ति दर्ज किए बिना मॉक पोल सर्टिफिकेट फॉर्म 17 सी (रिकॉर्ड किए गए वोटों का लेखा) और सीलिंग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। किसी भी स्तर पर राजद ने कोई टूटी हुई सील, विसंगति या आपत्ति की सूचना नहीं दी है। ईवीएम और वीवीपैट मशीन...