बेगुसराय, नवम्बर 9 -- गढ़पुरा। बखरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में 6 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के दौरान ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के कारण एक फेसबुक आईडी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि विस चुनाव के सेक्टर-2 के मजिस्ट्रेट प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गोविंद कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर फेसबुक आईडी नीरज कुमार राय पर कांड संख्या 120/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि 6 नवंबर को इस फेसबुक आईडी से वोट देते हुए ईवीएम का फोटो फेसबुक स्टेटस पर लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...