बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- सत्ता संग्राम ईवीएम में वोट डालकर गिनती करने का दिया गया प्रशिक्षण शहर के आरडी कॉलेज में शनिवार से मतदानकर्मियों के विशेष शिविर की शुरुआत 13 अक्टूबर तक 44 मास्टर ट्रेनर 8602 मतदानकर्मियों को देंगे प्रशिक्षण फोटो 04 शेखपुरा 01 - शहर के आरडी कॉलेज में शनिवार को मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर के आरडी कॉलेज में बनाये गये प्रशिक्षण कोषांग में नोडल अफसर खिलाफत अंसारी की देखरेख में शनिवार से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है। पहले दिन मतदानकर्मी (तृतीय) को प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अफसर ने बताया कि 13 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में कुल 8602 मतदानकर्मी शामिल होंगे। पहले दिन 11 कमरों में 44 मास्टर ट्रेनर...