हाजीपुर, नवम्बर 8 -- राजापाकर, संवाद सूत्र विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर हार जीत की गणना हो रही है। सुबह से शाम तक लोग चाय की दुकान पर जाते हैं एवं जो जिस दल के हैं उसके जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं 14 नवंबर को मतों की गिनती के बाद ही पता चलेगा कि किसकी हार किसकी जीत होती है। मालूम हो कि राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी का भाग्य 06 नवंबर को हुए मतदान के बाद ईवीएम में कैद हैं। सभी प्रमुख दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। एनडीए से जदयू के प्रत्याशी महेंद्र राम महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रतिमा कुमारी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महागठबंधन के ही प्रत्याशी मोहित पासवान के बीच मुख्य मुकाबला है। लड़ाई त्रिकोणीय है, देखना है कौन बाजी मारता है। महागठबंधन के दो प्...