जहानाबाद, नवम्बर 13 -- जहानाबाद और घोसी विधानसभा क्षेत्र में 11-11 प्रत्याशी हैं मैदान में सुबह 08 बजे से मतों की गिनती के बाद रूझान मिलना हो जाएगा शुरू जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के तीनों विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम में बंद 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। किसके सिर ताज होगा, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशियों के सांसें अंटकी है। चुनाव मैदान में उतरे 31 प्रत्याशियों में से तीन लोगों के सिर पर आज ताज सजेगा। विदित हो कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराया गया था। जिसमें जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11 और ष्घोसी विधानसभा क्षेत्र से 11 एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी 31 प्रत्याशियों का ...