भभुआ, नवम्बर 3 -- मोहनियां में मतदान केंद्रवार बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट आवंटित निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर पूरी की गई प्रक्रिया, बरती जा रही थी सावधानी (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मोहनियां (अजा सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए उपयोग की जानेवाली बैलेट यूनटि, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया। यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर पूरी की गई। इसकी जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। बताया गया है कि इस प्रक्रिया में सुरक्षित मशीनें भी सम्मिलत होती है। इस प्रक्रिया में बैलेट यूनिट में बैलेट पेपर लगाया गया, जबकि कंट्रोल यूनिट में प्रत्याशी के नाम और वीवीपैट में चुनाव-चिन्ह लोड किया गया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के दि...