बक्सर, नवम्बर 6 -- नावानगर। प्रखंड के दो बूथों पर ईवीएम मशीन में आई खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 370 मध्य विद्यालय बुढ़ैला में मतदान शुरू होने के समय में ही इवीएम में खराबी आ गई। जिसके चलते आधे घंटे तक मतदान रुक गया। मतदानकर्मियों ने बताया कि कमीशनिंग के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते ईवीएम में खराबी आई थी। जिसे मास्टर ड्रेनर द्वारा ठीक कर दिया गया। वहीं बूथ नंबर 285 प्राथमिक विद्यालय बाली में 5 बजे शाम के बाद ईवीएम में खराबी आ गई। जिससे आधे घंटे तक मतदान रुक गया। यहां ईवीएम मशीन को बदलना पड़ा, तब जा कर मतदान शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...