पटना, सितम्बर 18 -- ईवीएम में लगने वाले बैलेट पेपर पर पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी। इसकी शुरुआत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से होगी। चुनाव आयोग ने निर्वाचन नियम, 1961 के नियम 49 बी के अंतर्गत ईवीएम बैलेट पेपर की डिजाइन और मुद्रण से संबंधित मौजूदा दिशा निर्देशों में बदलाव किया है। यह ईवीएम बैलेट पेपर को और अधिक स्पष्ट और पठनीय बनाने की और एक कदम है। नए डिजाइन में उम्मीदवार का चेहरा फोटो स्पेस का तीन-चौथाई हिस्सा घेरेगा। गुरुवार को चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहल उन 28 पहलों की शृंखला का हिस्सा है, जिन्हें पिछले 6 माह में ईसीआई की ओर से चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित व सरल बनाने तथा मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए लागू किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों/ नोटा के क्रमांक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मे...