बक्सर, नवम्बर 6 -- नजर चुनाव में निर्वाचन आयोग ने हाईटेक व्यवस्था अपनाई थी मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को सील किया गया बक्सर, हमारे संवाददाता। ईवीएम मशीन लेकर जाने व उसे वापस लाने वाले सभी वाहनों का लोकेशन लगातार ऑन लाइन के माध्यम से देखा गया। इसके लिए कंट्रोल रूम में अलग से व्यवस्था की गई थी। इस बार चुनाव में निर्वाचन आयोग ने हाईटेक व्यवस्था अपनाई थी। जिला प्रशासन ने हाईटेक व्यवस्था को अपनाई थी। ईवीएम मशीन ले जाने व वापस लाने वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाई गई थी। जहां वाहन खड़े रहे, उसका लोकशन लगातार कंट्रोल रूम से देखा जा रहा था। यदि कोई भी वाहन हल्का सा भी मूवमेंट होता। तब तत्काल कंट्रोल रूप से फोन किया जा रहा था। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम मशीन लेकर आने वाले सभी वाहनों की लगातार निगरानी रखी जा रही थी। शह...