समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- दलसिंहसराय। आरबी कॉलेज दलसिंहसराय स्थित डिस्पैच सेंटर में बुधवार को उजियारपुर एवं विभितिपुर विस के लिये ईवीएम व अन्य आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। उजियारपुर के आरओ सह एसडीओ किशन कुमार के नेतृत्व में सभी 367 बूथों तथा आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत रमानिया के नेतृत्व में विभितिपुर के 338 मतदान केंद्रों के पीओ को ईवीएम प्राप्त कराया गया। कॉलेज परिसर में ही वाहन कोषांग के कार्यरत रहने से सम्बंधित मतदान केंद्रों के लिये सभी कर्मियों को सुरक्षा बल के साथ भेजा गया। केंद्रों पर पहुंचने के साथ ही पीओ, पी वन आदि आवासन के साथ ही मतदान पूर्व तैयारी में लग गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...