लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में लखीसराय जिला प्रशासन ने बुधवार को एक और अहम कदम उठाया। आरलाल महाविद्यालय मैदान स्थित डिस्पैच सेंटर से 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों के डिस्पैच कार्य की विधिवत शुरुआत की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह पूरा कार्य पंचायतवार एवं सेक्टरवार निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए अत्यंत संगठित, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी , व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक एवं जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र स्वयं उपस्थित रहे। सभी मशीनों के डिस्पैच का कार्य उन...