मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ईवीएम पर वोट डालने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दो सोशल मीडिया हैंडलर पर एफआईआर दर्ज की गई है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सकरा और बरुराज की रिपोर्ट पर साइबर डीएसपी ने आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने एफआईआर में कहा है कि बरुराज विधानसभा क्षेत्र के हरनाही निवासी कमलेश लाल यादव और सकरा विधानसभा क्षेत्र के सादिकपुर मुरौल निवासी सदानंद यादव ने ईवीएम मशीन पर वोट डालते हुए अपना वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो या तस्वीर पोस्ट करने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से सख्त मनाही थी। साइबर डीएसपी ने आरोप लगाया है कि ईवीएम मशीन पर वोट डालने का वीडियो वायरल कर समाज में राजनैतिक म...