पूर्णिया, जुलाई 22 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनमनखी अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वीवीपीपैट एवं ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर खोला गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सोमवार को फीता काटकर किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य तकनीकी एवं मानसिक रूप से मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि मतदान के दौरान वोटिंग करने में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि डेमोंसट्रेशन सेंटर सुबह 10:00 बजे से शाम तक चलेगा। यहां एक साथ 10 से 15 मतदाताओं को एक बा...