गया, नवम्बर 6 -- ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा गया जी, प्रधान संवाददाता बाजार समिति और गया कॉलेज में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार यहां पहुंचे। डीएम ने दोनों स्थानों पर पेयजल, शौचालय, रोशनी, इंटरनेट, सीसीटीवी, खाना, खाना का काउंटर आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वाहनों को किस स्थान पर रोका जाए इसके लिए भी जगह चिन्हित कर लें। इस दौरान एसडीओ सदर को निर्देश दिया गया कि ईवीएम डिस्पैच की दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...