जहानाबाद, जुलाई 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के निमित अनुमण्डल स्तर पर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा ईवीएम डिमोन्स्ट्रेशन सेन्टर का फिता काटकर उद्घाटन किया गया। यह सेन्टर चुनाव की घोषणा तक चालू रहेगा। इस सेन्टर में दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो कोई भी आम व्यक्ति ईवीएम के द्वारा होने वाले मतदान का समझाना चाहते है, वह इस सेन्टर पर आकर समझ सकते है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...