भभुआ, मई 31 -- जांच के दौरान उपस्थित रहनेवाले अफसर, कर्मी, मजदूर, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के लिए जारी किया जाएगा पहचान पत्र विधानसभा चुनाव को ले आठ जून से शुरू होगा ईवीएम की जांच जांच के दौरान अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहेंगे (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 8 जून से ईवीएम की जांच प्रक्रिया शुरू होगी, जो 23 जून तक चलेगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हैदराबाद के 9 अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया है। इस बात की जानकारी जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ईवीएम की जांच के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उपनिर्वाचन ...