मोतिहारी, मई 18 -- मोतिहारी, हप्रि.। कलेक्ट्रेट के समीप एफएलसी सेंटर का भारत नर्विाचन आयोग नई दल्लिी के नर्विाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने शनिवार को भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वहां चल रहे एफएलसी कार्य का बहुत ही बारीकी से जायजा लिया । इस दौरान ईसीआईएल के अभियंताओं से एफएलसी से संबंधित सभी चीजों की जानकारी प्राप्त की। वहीं आवश्यक दिशा नर्दिेश दिए । आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भारत नर्विाचन आयोग के नर्दिेश पर ईवीएम व विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी)की जा रही है। यह जांच ईसीआईएल के 18 अभियंता कर रहे हैं। जांच के दौरान सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से भी मिलें। पार्टी प्रतिनिधियों के जवाब में नर्विाचन आयुक्त ने कहा कि देश में अब तक पांच प्रतिशत ईवीएम व विविपैट की जांच कर पांच करोड़ वोटिंग करायी गयी। कोई शिकायत नहीं मि...