बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- पूरे शहर में जाम, ईवीएम लेकर पैदल पहुंचे नालंदा कॉलेज तक जाम से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी नहीं आयी काम फोटो: जाम01-अस्पताल मोड़ के पास हाथ में ईवीएम मशीन लेकर जाते सुरक्षाकर्मी व अधिकारी। जाम02-अस्पताल मोड़ के पास जाम में फंसी गाड़ियां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया। सभी सातों विधानसभाओं की ईवीएम नालंदा कॉलेज के वज्रगृह में जमा कराया गया। हालांकि, नालंदा कॉलेज में ईवीएम जमा कराने के लिए कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शाम छह बजे के बाद पूरे शहर में जाम लग गया। इस वजह से दर्जनों सुरक्षाकर्मी व पीठासीन पदाधिकारी हाथ में ईवीएम लेकर पैदल ही नालंदा कॉलेज तक पहुंचे और जमा करवाया। जाम से निपटने की प्रशासन की तैयारी धरी रह गयी। पुलिस-प्रशासन को इस बात का पहले से ...